गौचर मेले के प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
गौचर, 15 नवंबर ( गुसाईं)। गौचर मेले में आयोजित छात्र छात्राओं की प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय शैल, ब्रिटिश स्कूल गौचर तथा बा इ का गौचर ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
मेले में विद्यालयी शिक्षा द्वारा आयोजित प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्राथमिक वर्ग के लोकनृत्य में प्राथमिक विद्यालय शैल ने प्रथम,न्यू सेंटपाल स्कूल ने द्वितीय तथा ब्रिटिश प्री स्कूल गौचर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ब्रिटिश प्री स्कूल गौचर, बालिका इंटर गौचर तथा संस्कार स्कूल गौचर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में राइका गौचर ने प्रथम,राबाइका गौचर ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर गौचर ने तृतीय स्थान हासिल किया। फैन्सी शो में आराध्य ने प्रथम, आराध्य सिंह ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में पी जी कालेज के दर्शन सिंह नेगी, कर्णप्रयाग पी जी कालेज की राधा रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम के संयोजक राइका के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी,राबाइका के प्रवक्ता भौतिक गंभीर असवाल, राबाइका के प्रवक्ता रसायन भगवती रावत, हरीश कुमार, पुष्पा बिष्ट, पुष्पा कनवासी,जी आर राज, भागचंद केशवानी आदि का विषेश योगदान रहा।