शिक्षकों ने की अशासकीय विद्यालयों के प्रांतीयकरण की मांग
गौचर, 14 दिसंबर (गुसाईं) । जिला चमोली व रूद्रप्रयाग के अशासकीय शिक्षक संघ की बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रांतीय करण की मांग की गई।
बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला व कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल के सानिध्य में हुई जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के अशासकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक में वक्ताओं का कहना था कि दोनों पर्वतीय जनपदों के अशासकीय विद्यालयों में राजकीय विद्यालयों के समान सुविधा न होने का खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। यही नहीं धनाभाव के कारण इन विद्यालयों के संचालन में भी तमाम प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इन समस्याओं के समाधान के लिए अशासकीय विद्यालयों को भी राजकीय विद्यालयों के समान सुविधा हेतु प्रान्तीयकरण करने की मांग की गई। बैठक में जनपद चमोली संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, जिला महामंत्री दीपचंद सती, कोषाध्यक्ष गौरव पुरोहित, जनपद रूद्रप्रयाग के अध्यक्ष बलवीर रौथाण,जिला महामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष दिगंबर सिंह पंवार आदि ने विचार व्यक्त किए। इस आसय का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दोनों विधायकों को दिए गए।