डायट गौचर में गणित व विज्ञान शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
गौचर, 14 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के सहयोग से आयोजित गणित व विज्ञान शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में जनपद के 58 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर अवसर पर संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसमें विज्ञान आओ करके सीखें एवं गणित की कठिन अवधारणाओं को रुचिपूर्ण तरीके से सीखने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और गणित जैसे जटिल विषयों को रुचिपूर्ण तरीके से पढ़ाने पर इन विषयों में बच्चों की अवधारणा स्पष्ट हो सकेगी। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ उच्च शिक्षा में इन विषयों के प्रति विद्यार्थी आकर्षित होंगे l प्रशिक्षण के प्रथम दिन गणित एवं रसायन विज्ञान की रोचक गतिविधियों को मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र नेगी व संदीप नेगी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सत्र का संचालन कार्यशाला समन्वयक डायट प्रवक्ता रवींद्र बर्त्वाल द्वारा किया गया l इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता लखपत सिंह बर्त्वाल, आईराइज पुणे से संदर्भदाता रोहित,जगदीश कंसवाल, प्रवीन नेगी, डायट संकाय सदस्य वीरेंद्र सिंह कठैत,राजेंद्र प्रसाद मैखुरी,प्रदीप चंद्र नौटियाल,नीतू सूद, बचन जितेला, मृणाल जोशी आदि उपस्थित रहे l