ग्वालदम-थराली-नारायणबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे हो रहे भूकटाव के बचाव कार्य का क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 11 जून। विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत केवर गांव के नीचे ग्वालदम-थराली-नारायणबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे हो रहे भूकटाव एवं भूस्खलन को रोकने के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने के तहत थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, सिंचाई विभाग एवं डीजीबीआर के अधिकारियों ने कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिछले कई सालों से पिंडर नदी से भूकटाव एवं भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रति वर्ष भारी क्षति पहुंचती रहती हैं। इसके अलावा केवर गांव को भी इससे काफी नुकसान पहुंच चुका प्रति वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग को हो रहें नुकसान एवं केवर गांव को हो रहें नुकसान को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने भूकटाव एवं भूस्खलन रोकने के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करवाने की पहल की हैं। इसके तहत रविवार को नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह सिंचाई विभाग के