4 किलोमीटर तक गूंजती है रॉयल बंगाल टाइगर की दहाड़ : निरंतर बढ़ रही है संख्या
The estimation of the tiger population in India is made through frequent tiger censuses. As of January 2023, the latest data available is from the 2018 census, which estimates the total number of tigers in India to be 2,967.
भारत 52 बाघ अभयारण्यों का घर है जिसके तहत 18 राज्यों में तकरीबन 75,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र कवर होता है। वैश्विक स्तर पर जंगली बाघों की आबादी का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा भारत में है। भारत ने 2022 के तय वर्ष से चार साल पहले 2018 में ही बाघों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर लिया था। साथ ही, अब तक देश में 17 बाघ अभयारण्यों को सीए|टीएस अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है और दो बाघ अभयारण्यों को अंतर्राष्ट्रीय टीx2 पुरस्कार मिला है।
नवीनतम गणना के अनुसार देश में अब अनुमानित 2967 बाघ हैं। इस संख्या के साथ, भारत वैश्विक बाघों की लगभग 75% आबादी का घर है और 2022 के लक्ष्य वर्ष से बहुत पहले, 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में किए गए बाघों की संख्या को दोगुना करने के अपने संकल्प को पहले ही पूरा कर चुका है।
रॉयल बंगाल टाइगर या बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है। इसे यह सम्मान इसकी खूबसूरती और ताकत को देखते हुए दिया गया है। जंगल का राजा कहलाने वाला पेंथेरा टाइग्रिस भारत की शान है। बाघ यह उप-प्रजाति भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और दक्षिण तिब्बत के तराई वाले जंगलों में पाई जाती है।