Front Page

ए पी जे कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में चमोली के 3 छात्रों ने प्रथम व तृतीय स्थान हसील किया

गौचर से दिगपाल गुसाईं –
डा0ृ ए0पी0जे0अब्दुल कलाम राज्यस्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 में जनपद चमोली के तीन छात्रों ने प्रथम व तृतीय स्थान पाकर राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता के लिए जगह बना ली है।


गत दिवस हल्द्वानी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली से उन 42 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिन्होंने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।26 नवंबर को हल्द्वानी में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में जनपद चमोली के रा इ का कर्णप्रयाग के छात्र कमलेश आगरी व जूनियर वर्ग की इसी प्रतियोगिता में रा उ प्रा वि वीणा पोखरी की तमन्ना ने प्रथम स्थान हासिल किया।इसी प्रकार अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज नागनाथ पोखरी के ऋषभ बर्तवाल ने नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास पर आधारित प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जगह बना ली है।

जनपद चमोली से टीम प्रभारी/ जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल व शिक्षिका गीता डिमरी, कुसुमलता गडिया , प्रभात रावत, सुन्दर लाल आगरी आदि ने किया। गंभीर असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 13 जनपदों के 598 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!