बीणा हाई स्कूल में लम्बे समय से टीन विषयों के शिक्षक नहीं, स्थानीय जनता धरने पर
–-पोखरी से राजेश्वरी राणा —
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीणा में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर बीणेश्वर संघर्ष समिति का क्रमिक धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा।
हाईस्कूल बीणा में लम्बे समय से अंग्रेजी, संस्कृत और व्यायाम विषय के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं, जिस कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो गई हैं । इन विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर बेणेश्वर संघर्ष समिति के पदाधिकारी और अभिभावक समिति की अध्यक्ष पूनम देवी और संरक्षक दिगंबर वर्तमान के नेतृत्व में विगत 1 सितंबर से विद्यालय परिसर मे क्रमिक धरने पर बैठे हुये हैँ।
हालांकि क्रमिक धरने के पहले ही दिन शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में अंग्रेजी विषय के अध्यापक के रुप में अतिथि शिक्षक की तैनाती कर दी गयी है। लेकिन धरने पर बैठे बीणेशवर सघर्ष समिति की अध्यक्ष पूनम देवी संरक्षक दिगम्बर सिंह वर्तवाल सहित अन्य सदस्यों का कहना है कि हाईस्कूल बीणा में जब तक संस्कृत और व्यायाम विषय के अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो वे 9 सितंबर से इस क्रमिक धरने को भूख हड़ताल मे परिवर्तित करने को विवश होंगे।
इस बारे में वे पहले ही शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से जापान भेज चुके हैं । आज चौथे दिन क्रमिक धरने पर बैठने वालों में बीणेशवर संघर्ष समिति के संरक्षक दिगम्बर वर्तवाल , पीटीए अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह वर्तवाल एस एम डी सी अध्यक्ष तेजपाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी रावत पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत बीणा तल्ला के प्रधान मदन सिंह बीणा मल्ला की प्रधान रश्मि देवी कांता देवी सत्येन्द्र सिंह यशवंत सिंह पुष्पा देवी रंजना देवी कमला देवी जयंती देवी सोहन लाल कुंदी लाल गिरधारी लाल प्रकाश लाल राहुल सिंह ज्योति देवी अनूप सिंह ताजवर सिंह नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।