शिक्षा/साहित्य

यूपी में साइबर सिक्योरिटी का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना टीएमयू

 

टीएमयू और वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के बीच हुआ एमओयू, विद्यार्थियों के अलावा मुरादाबाद परिक्षेत्र को भी मिलेगा लाभ

 

मुरादाबाद, 6 जून। तेजी से बदलते तकनीकी युग में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. ने टीएमयू के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर यूपी में पहली बार अपना सेंटर ऑॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। टीएमयू ने साइबर सिक्योरिटी प्रदान करने वाली नामचीन वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के साथ एमओयू साइन किया है। टीएमयू की ओर से एमओयू पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य कुमार शर्मा जबकि कंपनी की ओर से सीईओ श्री कल्लोल सिल ने हस्ताक्षर कर इस महत्वपूर्ण कदम की शुरुआत की है। इस दौरान टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, श्री रचित अग्रवाल, टीएमयू संबद्ध टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन के अलावा वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के अन्य प्रतिनिधिगण की गरिमामयी मौजूदगी रही।

क्या है वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि.

वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. साइबर युग में किसी भी तरह की हैकिंग और साइबर अटैक सरीखी अन्य अनुचित गतिविधियों के तिलिस्म को तोड़ने की मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करती है। देश के विभिन्न राज्यों में वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. ने सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं संग मिलकर साइबर सिक्योरिटी की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाकर सफलता हासिल की है। 2020 में स्थापित वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. के सीईओ, को-फाउंडर एवं माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व एंप्लॉय श्री कल्लोल सिल ने बताया कि देश भर में वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. पहले से आईआईटी- मद्रास, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, गुजरात, आईआईटी- जोधपुर, एनपीटीआई, फरीदाबाद आदि में साइबर सिक्योरिटी को लेकर काम कर रही है। यूपी में पहली बार टीएमयू का चुनाव कर साइबर सिक्योरिटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

टीएमयू में स्थापित होगी यूनिट

टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने बताया कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होगा। प्रो. जैन ने बताया, कंपनी के एक्सपर्ट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अलावा बाह्य विद्यार्थियों को भी साइबर सिक्योरिटी की बारीकियों से संबंधित प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। साइबर सेल के माध्यम से साइबर अटैक्स और इनसे बचाव का लाइव प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आने वाले समय में सरकारी साइबर इकाइयों की स्वेच्छा के आधार पर साइबर अधिकारियों को भी साइबर सिक्योरिटी से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इनके संग-संग हैकाथान प्रतियोगिताएं और एफडीपी के अलावा नेशनल और इंटरनेशनल टॉक्स भी होंगी। फाउंडेशन एंड एडवांस कोर्सेज भी डिलीवर होंगे।

विद्यार्थियों को मिलेगा प्लेसमेंट

टीएमयू में संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से साइबर सिक्योरिटी में प्रशिक्षित होने वाले विद्यार्थियों को कंपनी से संबंधित विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे। टिमिट में एमबीए इन साइबर सिक्योरिटी और बीकॉम इन ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रम के आधार पर अपनी दक्षता साबित करने वाले विद्यार्थियों के कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था भी वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि.  के माध्यम से की जाएगी।

 साइबर सिक्योरिटी, वक्त की जरूरत

वाइजैक टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि. संग करार में शामिल टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी आज के तकनीकी युग की जरूरत है। टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा कि इस तरह की साइबर यूनिट की स्थापना से टीएयमू विद्यार्थियों के अलावा मुरादाबाद परिक्षेत्र के संग-संग पूरी यूपी को इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भरपूर लाभ मिलेगा। प्रो. जैन ने कहा, टीएमयू के माध्यम से यूपी में पहली बार इस तरह की साइबर यूनिट का स्थापित होना एक अभूतपूर्व कदम है। टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने कहा, साइबर सिक्योरिटी में शुरु होने वाले दो नवीन पाठ्यक्रम निश्चित तौर पर तकनीकी युग में युवाओं के लिए नए रास्तों का मार्ग प्रशस्त करने वाले साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!