खेल/मनोरंजन

तीन दिवसीय देवाल कौथीग की सांस्कृतिक संध्या का त्रिवेंद्र रावत ने किया उद्घाटन, लोक संस्कृति से हुए गदगद


रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल —

महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय देवाल कौथिग, सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर विशिष्ट अतिथि रीबन काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिस का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर थराली के विधायक श्री टम्टा ने मेलों को संस्कृतिक धरोहर बताते हुए इनके संरक्षण पर बल दिया।उन्होंने पिछले महिनों में अपने द्वारा विकास कार्यों के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि पिंडर घाटी की मुख्य मोटर सड़कों में सुमार थराली-वांण एवं ग्वालदम- नंदकेसरी को सीआरएफ में सामिल किया गया है जिनमें जल्द ही केंद्र से धनराशि मिलने की संभावना है,इसके अलावा शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं पर भी लगातार प्रयास जारी हैं।

विधायक ने देवाल कौथिग मेला कमेटी को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की,इस अवसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के साथ ही कौथिग में भाग लेने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए विधायक से देवाल कौथिग को आर्थिक सहायता देने के साथ ही इसे राजकीय मेला घोषित करने की मांग की। इस मौके पर देवाल ब्लाक के सवाड़ गांव निवासी एवं प्रतिष्ठित डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के अध्यक्ष दयाल बिष्ट का नागरिक अभिनंदन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में पूर्व राज्यमंत्री सतेंद्र सिंह सत्याल,बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार दर्शन रावत,ओएसडी अभय रावत,घेस में मटर की खेती के लिए मशहूर पप्पू भाई सुरेश कुमार, देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बिष्ट,युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, आरएसएस के गणेश मिश्रा,बीजेपी थराली के मंडल महामंत्री अनिल देवराड़ी, देवाल व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, पूर्व छात्र नेता प्रदीप जोशी,कलम पटाकी, कुंदन भंडारी, पुष्कर कोटेडी गोविंद सिंह आदि अतिथियों का मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द महामंत्री तेजपाल सिंह रावत, युवराज सिंह बसेड़ा, कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट,सह सचिव जितेंद्र बिष्ट , विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, बीडीसी मैंबर प्रमोद मिश्रा, पान सिंह बिष्ट,प्रधान मनोज कुमार, रूप सिंह कुंवर, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस कार्यक्रम का संचालन युवराज बसेड़ा, प्रियंका खत्री ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत कुमाऊं के लोक गायक इंद्र आर्या, गिरीश पहाड़ी, गायिका मेघा चंद्रा, गढ़वाली गायिका शंकुतला रमोला आदि के लोक गीतों एवं नृत्यों पर उपस्थित जनसमूह भी जम कर ठुमका।
.……………
और देवाल कौथिग में उपस्थित जनसमूह पूर्व सीएम त्रिवेदी रावत का उदघोष नही सुन पाया, दरअसल व्यवस्थाएं जुटाते हुए आयोजन कमेटी 10 बजे उद्घाटन करवा पाईं,उसके बाद संस्कृति कार्यक्रम शुरू हुए तो पूव सीएम के सर में दर्द होने के कारण वे बिना उद्घोष के ही रात्रि विश्राम के लिए चले गए जिससे आयोजकों एवं दर्शकों में मायूसी छा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!