जन्म दिन मनाने गए बागेश्वर के युवक गोमती नदी में डूबे
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 18 जून।पड़ोसी जिला बागेश्वर के मैगड़ीस्टेट में जन्म दिन मनाने को गए युवक सूरज एवं उसके दोस्त गबर सिंह की गोमती नदी में नहाते समय डूब कर हुई मौत के कारण पूरे पिंडर क्षेत्र में शोक छाया हुआ हैं। पोस्टमार्टम सहित अन्य कानूनी कार्रवाई को सम्पन्न करने के बाद दोनों युवकों के परिजन शवों को लेकर थराली पहुंचे जहां पर गमगीन माहौल के बीच पिंडर नदी स्थित उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं।
शुक्रवार को थराली विकासखंड के हरचन तुंगेश्वर गांव का 28 वर्षीय सूरज गुसाईं पुत्र बलवीर गुसाईं का जन्म दिन था।जिसे मनाने के लिए सूरज एवं हरचन के ही 28 गबर सिंह पुत्र मनमोहन सिंह के अलावा हरचन का एक अन्य युवक एवं लोल्टी गांव के दो अन्य युवक कुल 5 युवक बागेश्वर जिला अंतर्गत बैजनाथ थाने के मैगड़ीस्टेट गांव गए थे जहां पर उनका कार्यक्रम इस गांव में स्थित प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना कर जन्म दिन मनाने गए थे। इस दौरान युवकों ने गोमती नदी में नहाने का कार्यक्रम बनाया और सूरज एवं गबर नदी के बीच बने तालाब में नहाने उतर गएं जब काफी देर तक दोनों तालाब से बहार नही आए तों उनके तीनों अन्य साथियों ने अनहोनी की आशंका होने पर शोर मचा शुरू कर दिया। जिस पर मैगड़ीस्टेट गांव के लोग तालाब के पास इक्टठे हुए और कुछ लोग तालाब में उतरे और दोनों तालाब में डूबे युवकों को बहार निकाला जब तक उनको पानी से बहार निकाला गया तब तक दोनों की ही मौत हो गई थी।घटना की सूचना ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को दी जबकि मृतक युवाओं के साथ आएं युवाओं ने उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना से दोनों युवाओं के घरों में जहां कोहराम मच गया वही हरचन सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर छा गई। पोस्टमार्टम सहित अन्य कानूनी कार्रवाई निपटने के बाद शनिवार की दोपहर दोनों के शवों को थराली लाया गया। जहां पर बेहद गमगीन माहौल के बीच पिंडर नदी स्थित श्मशान घाट पर दोनों की अंत्येष्टि कर दी गई हैं।इस घटना पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, थराली प्रमुख कविता नेगी, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख सुशील रावत कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत आदि ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों को शोक सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।