क्षेत्रीय समाचार

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने सुदूर नैल गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याये

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

विकासखंड पोखरी  के तहत ग्राम पंचायत नैल  में उप जिला अधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क समाज कल्याण सहित तमाम विभागीय समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया तथा वाकी समस्याओं के निराकरण हेतू सम्बंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम मे  ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया । वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का ग्राम प्रधान संजय रमोला और क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी की अगुवाई में ग्रामीणों ने फूल मालाओं और शाँल ओढ़कर स्वागत किया ।

इस अवसर पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान संजय रमोला ने गुडम- नैल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और मुआवजे की मांग रखी। लोगो का कहना था कि  सड़क कटिंग से गांव के मुख्य रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये।

पंचायती भवन तथा दुबियाणा प्राथमिक विद्यालय की छत टपक रही है ,हर घर नल से कई परिवार वंचित, जूनियर हाईस्कूल नैल में शिक्षा की गुणवत्ता खराब है, वन पंचायत नैल और नौली का सीमा विवाद का समाधान आदि समस्याएं रखी।

वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे और तमाम विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी । एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे ने ग्रामीणों से गांव में हो रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण की समस्याओं का प्रमुखता से हल किया जाना चाहिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया जो भी समस्याएं ग्रामीणों ने उठाई है सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा सरकार ने जो जनकल्याण योजना चलाई है उनका फायदा आमजन तक पहुंचने चाहिए।

जनता दरबार में जिला आवकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी भी मौजूद थे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला, सतेंद्रसिंह, देवेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह ,सहायक अभियंता नीलेश कुमार ,अवर अभियंता विनय थपलियाल , उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल ,प्रशात रतूड़ी ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार विधुत विभाग से जेई धीरेंद्र भंडारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा , ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, सहायता अधिशासी अभियन्ता कृष्ण कुमार, राजस्व उपनिक्षक

विजय कुमार, राजस्व निरीक्षक विजय पाल गुसाई, , समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, खाद्य पूर्ति निरीक्षक जयकृत विष्ट बाल विकास से अम्बिका सती ब्लाक कृषि अधिकारी हरीश टम्टा सहित तमाम विभागीय अधिकारी वंकर्मचारी ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!