शिक्षा/साहित्य

यूपी बोर्ड- आज जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम, सबसे पहले इस वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश। 42,080 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी है। इसमें हाईस्कूल के 22,645 और इंटरमीडिएट के 19435 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी हो जाएगा। छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट कर रिजल्ट देख सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह का कहना है कि परीक्षा खत्म होने के बाद से ही विद्यार्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे।

नकल विहीन परीक्षा प्रशासन और शिक्षा विभाग की तरफ से की गई। पहली बार इसके तहत यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की कापियों पर बार कोड और मोनोग्राम लगाकर परीक्षा संपन्न कराई गई थी। इस बार का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो जाएगा। दोपहर 1.30 मिनट पर रिजल्ट जारी हो जाएगा। परीक्षा परिणाम को लेकर जिले के विद्यालयों में भी तैयारी कर ली गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया जा चुका है। जिले में परीक्षा को लेकर हाईस्कूल में 28459 एवं इंटरमीडिएट में कुल 24475 विद्यार्थी पंजीकृत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!