Front Pageआपदा/दुर्घटना

बालासोर रेल दुर्घटना से उत्तराखंड में भी शोक, सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त

देहरादून, 3  जून। ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ कार्यक्रम के तहत बन्नू ग्राउंड, रेसकोर्स देहरादून में शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना के कारण मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर निरस्त कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने शोक प्रकट किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना को बहुत ही दुखद और कष्टकारी बताते हुए चंपावत में अपने विधानसभा चुनाव की जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो निरस्त कर दिए हैं।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में हताहत यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

दुर्घटना पर उत्तराखंड कांग्रेस ने जताया दुख

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने ओडिसा के बालासोर में हुई हृदय विदारक तिहरी रेल दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना से कई लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में पूरा देश उनके साथ है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रकट की संवेदना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बालासोर, उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत सभी लोगों को पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहने का सामर्थ्य प्रदान करने की प्राथर्ना की है ।

भाजपा ने किये सभी कार्यक्रम स्थगित

उड़ीसा में हुए भीषण रेल दुर्घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दुख व्यक्त करते हुए महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम रखे हैं इस संबंध में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जो यह दुर्घटना हुई है काफी दुखद है जिसके लिए पार्टी में ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!