पर्यावरण

मानसून के लौटने से पहले ही पहाड़ी इलाके ठंड की चपेट में, बिजली भी नहीं दे रही साथ

-थराली से हरेंद्र बिष्ट –

पिछले 72 घंटों से अधिक समय से निचले क्षेत्रों में हों रही बे मैसमी बारिश एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई हैं। बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में पिंडर घाटी की मुख्य बिजली लाइन कर्णप्रयाग नारायणबगड़ 33 केवी की बिजली लाइन टूट जाने के कारण पिछले 12 घंटों से पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं।

पिछले 72 घंटों से घाटी क्षेत्रों में हों रही बारिश एवं ऊंचाई हिमालई क्षेत्र रूपकुंड, बगवाबांसा, पातरनचौनिया, ज्यूरागली, होमकुंड़, भीतरग्वाड़, ब्रहमताल सहित तमाम ऊंचाई पर बसें बुग्यालों एवं पहाड़ियों पर पिछले 24 घंटों से हों रही बर्फबारी के कारण आज ही निचले क्षेत्रों में दिसंबर, जनवरी की तरह ठंड पड़ने लगी है।

इससे बचने के लिए मजबूरन लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ रहें हैं।बे मौसमी बारिश का अब गंभीर असर खड़ी फसलों एवं दालों के अलावा घास पर विपरीत प्रभाव पड़ने से किसानों में भारी मायूसी व्यापत होने लगी हैं। मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन के कारण कर्णप्रयाग से नारायणबगड़,थराली, देवाल आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के देर रात गंगानगर के पास क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद पूरी पिंडर घाटी में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि लाइन को ठीक करने में विभाग की टीम जुटी हुई हैं। लगातार बारिश के कारण इसमें व्यवधान आ रहा हैं। इधर लगातार बारिश के कारण सड़कों पर मलुवा आ जाने के कारण सामान्य यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!