उपपा केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को हल्द्वानी में होगी
अल्मोड़ा, 10 निवम्बर (उ हि)।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की नवनिर्वाचित केंद्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक 12 नवंबर को हल्द्वानी में मुखानी चौराहे के पास ट्रिपल जे संस्थान में प्रात 11 बजे से आयोजित होने जा रही है। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी व समस्त कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा कि बैठक में पार्टी राज्य की अवधारणा के साथ हुए छल, प्राकृतिक संसाधनों, नौकरियों की लूट, महंगाई, बेरोजगारी, सरकारों की स्वेच्छाचारिता से त्रस्त जनता को एकजुट कर राज्य में बड़े राजनीतिक बदलाव हेतु नीति व कार्यक्रमों पर विचार करेगी।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता पिछले 22 वर्षों में कांग्रेस-भाजपा और उनके साथ राज करने वाले राजनीतिक दलों की लूट-खसोट से तंग हो चुकी है और राजनीतिक बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि उपपा राज्य में जनता के पक्ष में माफियाराज के खिलाफ सीधे मोर्चा लेने वाली पार्टी है जो संघर्षशील ताकतों को एकजुट कर एक व्यवस्थित अनुशासित संगठन बनाने पर विशेष ध्यान देगी और उत्तराखंड में लूट – खसोट की ताकतों से मोर्चा लेते हुए उत्तराखंड व उत्तराखण्डियों के मान सम्मान, न्याय समानता व गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने हेतु संघर्षरत रहेगी।