Front Pageखेल/मनोरंजन

बामेश्वर -खदेड़-नन्दाकुंड मेले में पोखरी ब्लॉक के महिला मंगल दलों की प्रतुतियों ने समा बांध दिया

पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खण्ड के नन्दाकुंड में आयोजित सात दिवसीय बामेशवर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुंड किसान विकास मेले के छठे दिन मेले में खूब चहल पहल रही। महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले की रौनक बढ़ा दी।

काण्डई चन्द्रशिला की महिला मंगल दल की महिलाओं ने सर स्याली रमदेई का लोक गीत गाकर और सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी और इनामों की झड़ी लगवा दी। तो महण की महिला मंगल दल की महिलाओं ने ‘आवो आवो गजानन मेरे आंगन में रंग वरसाओ’ की सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

तोणजी ,सलना ,जौरासी ,बगथल देवर चौड़ी ,सांकरी ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल की महिलाओं ने भी सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर , दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 

वहीं नव ज्योति सांस्कृतिक एवं सामाजिक सस्था के कलाकारों ने भी सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। उनके गीतों,  ‘घुट घुट बडियली लगीगे’ ।’औदरी हिमत य दरी’ तथा लोक नृत्य पर दर्शक भी खूब झूमे ।

महिला मंगल दलों तथा नव ज्योति सांस्कृतिक एवं सामाजिक सस्था के कलाकारों की सुन्दर प्रस्तुतियो से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि जहां हमारे ग्रामीण अंचल में भी प्रतिभाओ की कमी नहीं है। महिला मंगल दल की महिलाओं ने वेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी है। तो वाहर से आये कलाकारों का कोई शान नहीं है।

विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी प्रमुख प्रीती भण्डारी ने सभी महिला मंगल दल की महिलाओं और बाहर से आये कलाकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी संगीता असवाल प्रमुख प्रीती भण्डारी, जिला पंचायत सदस्य ममता देवी, सत्येन्द्र नेगी सुबेदार मातवर नेगी, मेलाधयक्ष शिशुपाल वर्तवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल जगदीश, जगदीश नेगी, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी एल सैलानी , संजय प्रसाद सिन्हा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पोखरी , सहायक अभियंता के के सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति मेला कमेटी के लोग मौजूद थे। मंच संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!