Front Page

पीजी कॉलेज नागनाथ की वर्षा सिंह को मिला टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड

–पोखरी से राजेश्वरी राणा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा सिंह को दिव्य हिमगिरी संस्थान एवं यूकोस्ट द्वारा आयोजित 5 टीचर आफ द ईयर 2022 के अवसर पर देहरादून में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के बन मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बिलक्षण प्रतिभा की धनी अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष ,डॉ वर्षा सिंह यूपी के  जिला बुलंदशहर की रहने वाली हैं । इनके पिता भूपेंद्र सिंह राना पेशे से वकील थे और माता गायत्री सिंह ग्रहणी हैँ। सीसीएस यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय मे पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर डा0 सिंह ने 2019 में यूकेएससी की परीक्षा पास की और मैरिट में 9 वा स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात इनका चयन अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ । इनकी प्रथम नियुक्ति राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में हुई । दो भाईयों के बीच एक बहिन डा वर्षा सिंह ने अपनी सारी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है ।  बचपन से ही इनके पिता ने हमेशा इनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।

डा0 सिंह को बेस्ट टीचर आफ द ईयर का पुरस्कार मिलने पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट प्रमुख प्रीती भण्डारी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कण्डारी, ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है। वहीं डा0 वर्षा सिंह का कहना है कि उनका लक्ष्य अंग्रेजी विषय के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाना है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!