बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए महिलाओं ने वनाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
विकासखंड मुख्यालय देवाल लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर वन क्षेत्राधिकारी को महिलाओं ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें तत्काल बंदरों को नही पकड़ने पर अगले सप्ताह से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
देवाल की पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिष्ट,सेलखोला देवाल की ग्राम प्रधान हेमा देवी,पुष्पा मिश्रा,गीता मिश्रा, प्रभा गड़िया आदि ने रेंजर देवाल को सौंपे एक पत्र में कहा है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान बहारी क्षेत्रों से पकड़ कर बंदरों को देवाल सहित आसपास के क्षेत्रों में छोड़ा गया हैं। जिससे अचानक से देवाल मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में बंदरों की संख्या बढ़ गई हैं। जोकि आएं दिन महिलाओं, बच्चों पर हमला कर रहे हैं। जिससे महिलाओं, बच्चों के अकेला आना-जाना मुश्किल हो गया हैं।
उन्होंने वन विभाग से हिंसक हो गए बंदरों को तत्काल पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ने की मांग की है। पत्र में स्पष्ट कहा है कि एक सप्ताह के भीतर उत्पादी बंदरों को नही पकड़ने पर महिलाएं वन विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे जिसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।
इधर एक अन्य पत्र पदमल्ला के भरत सिंह ने रेंजर, उप जिलाधिकारी थराली एवं डीएफओ गोपेश्वर को भेजे पत्र में कहा है कि 5 सितंबर को जब उनकी पत्नी बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी कि हंसक बंदरों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उन्होंने भी बंदरों पकड़ने की वन विभाग एवं प्रशासन से मांग की है।