Front Pageआपदा/दुर्घटना

मौसम का रेड एलर्ट: दो दिन बहुत भारी पड़ सकते हैं कुमाऊं के जिलों के लिये


देेहरादून, 5 जुलाई। मौसम विभाग ने आज 5 जुलाइ और कल 6 जुलाइ के लिये प्रदेश के कुमाऊं मंडल में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी (रेड एलर्ट) जारी करने के साथ ही बहुत ही सतर्क रहने की सलाह दी है। जबकि टिहरी, देहरादून और पौड़ी के लिये ऑरेंज एलर्ट और प्रदेश के शेष जिलों के लिये येलो एलर्ट जारी किया गया है।


राज्य मौसम केन्द्र से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के 5 एवं 6 जुलाइ को उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल एवं उधमसिंहनगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। भारी वर्षा का मतलब 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तथा बहुत भारी वर्षा का पैमाना 115.6 से लेकर 204.4 मिमी तक वर्षा है। इसके बाद होने वाली बारी को अत्यंत भारी वर्षा कहा जाता है। पहाड़ों की ढलानों पर 204.4 मिमी तक वर्षा भी कहर बरपा सकती है।


मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों के लिये भी आज और कल के लिये औरेंज एलर्ट जारी कर रखा है जो चेतावनी तो नहीं मगर सतर्क रहने की सलाह अवश्य ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!