Front Page

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया “विश्व दिव्यांगता दिवस”

देहरादून, 3  दिसंबर ( उ हि )|  विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, 116, राजपुर रोड, देहरादून में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी विभागों के विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया|

सभी दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए| इस अवसर पर दृष्टि दिव्यांगजन का बैण्ड “हेलो दून” जो कि दृष्टि दिव्यांग छात्रो द्वारा निर्मित बैंड है, उसमे छात्रों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया| 91.2 NIVH Hello Doon (FM रेडियो) के संयुक्त तत्वाधान में यह देहरादून का पहला और अनूठा बैंड है जिसके सभी सदस्य दृष्टि दिव्यांग हैं|

 

कार्यक्रमों का सफल आयोजन संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. हिमांग्शु दास के नेतृत्व व मार्गदर्शन से किया गया| इस मौके पर उन्होंने बताया की दिव्यांगजनों को सही मार्गदर्शन और उचित अवसर दिए जाने पर वो भी एक सशक्त समाज के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं| इस अवसर पर कार्यक्रमों का संचालन दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया|  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राकेश मल्ल, श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल, श्री अमित शर्मा, श्रीमती चेतना गोला, श्री मुकुल सजवाण आदि का योगदान रहा| इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!