थराली में लोगों ने योगभ्यास कर जमकर पसीना बहाया
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय थराली के रामलीला मैदान में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में स्थानीय जनता ने जमकर योग करते हुए अपना पसीना बहाया।इस अवसर पर विधायक ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ी उपलब्धियों में से एक बताया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहा रामलीला मैदान में योग करने के लिए प्रातः काल से ही महिलाओं, पुरूषों के अलावा बच्चे सामुहिक रूप से योग करने जुट गए थें।इस के बाद सभी ने रामलीला मैदान में जमकर योग करते हुए अपना पसीना बहाया।इस अवसर पर विधायक टम्टा ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर एवं मस्तिष्क के लिए नियमित रूप से योग बेहद जरूरी हैं। कहा कि जो लोग दिनभर कुर्सियों में बैठ कर अपने कार्यों का संपादन करते हैं उन्हें तों योग करना बेहद जरूरी हैं।
इस अवसर पर थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली नंदू बहुगुणा,देवाल के उमेश मिश्रा,कार्यक्रम सयोंजक भाष्कर पांडे,मंडल महामन्त्री महिपाल भंडारी,महाजनसंपर्क सह संयोजक गिरीश चमोला,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,नरेंद्र भारती, गिरीश जोशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।