हाफला घाटी के पाटी गांव में वर्षों बाद इन दिनों पांडव नृत्य की धूम
ाांाांाांाााांाांाांाांाांाांाााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाांाााांाांाांाााांाांाांाांाांाांााााांाा
पोखरी, 1 दिसंबर (राणा)। हाफला घाटी के पाटी गांव में कई वर्षों बाद इन दिनों पांडव नृत्य का आयोजन शुरू.हो गया है । ग्रामीणों द्बारा निवर्तमान प्रधान और पांडव नृत्य लीला कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी के नेतृत्व मे क्षेत्र और ग्रामीणों की रिद्धि सिद्धि के लिए 27 नवम्बर से आयोजित इस धार्मिक आयोजन से हापला घाटी सहित पूरे क्षेत्र का वातावरण धार्मिक बना हुआ है।
वर्षो वाद आयोजित इस पांडव नृत्य आयोजन को देखने के लिए बडी संख्या में नौकरी पेशा लोग, धियाडियाां, रिश्तेदार और प्रवासी गाव में पहुंच रखे हैं ।
पाटी गांव में आजकल बडी चहल पहल और रौनक देखने को मिल रही है। इस पांडव नृत्य लीला मे पराम्परागत विधिः विधान के साथ पांडवों के अस्त्र शस्त्र पाडव नृत्य चौक मे लाना ,मौरु नारेण की स्थापना, पाडवों के गंगा स्नान व तीर्थ यात्रा ,गाव भ्रमण सहित अनेक परम्पराओं का निर्वहन किया जा रहा है । पाडव पशवाओ द्वारा सुन्दर पांडव नृत्य का मंचन किया जा रहा है तथा गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को आर्शीवाद दिया जा रहा है ।
वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाडव नृत्य लीला को देखने के लिए पहुंच रहे हैं तथा पांडव देवताओं को भेंट अर्पित कर आर्शीवाद माग रहे हैं । पाडव नृत्य आयोजन कमेटी के अध्यक्ष निवर्तमान प्रधान प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि पांडव नृत्य लीला का समापन 4 दिसम्बर को पूर्ण विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ होगा।
इस पांडव नृत्य आयोजन में नारायण -वलवन्त सिंह, कुंती-सुरमा देवी , अर्जुन -राजवर सिंह, द्रोपदी -यदुवीर सिंह, भीम- राजपाल सिंह ,बवरीक- गजेन्द्र सिंह , हनुमान- दलीप सिंह , सहदेव- कुवर सिंह , नकुल- लक्षमण सिंह, नकार्जुन- दर्शन सिंह पशवाओ पर अवतरित हो रहे हैं ।
पांडव नृत्य लीला का समापन 4 दिसम्बर को पूर्ण विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ होगा प्रेम सिंह नेगी ने क्षेत्रीय लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन मे पहुंच कर पांडव नृत्य लीला का आनंद ले और आर्शीवाद प्राप्त करे ।
इस अवसर पर पडित मधुसूदन किमोठी, निवर्तमान प्रधान और पाडव नृत्य लीला कमेठी के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह, बचन सिंह, विजय सिंह , रणजीत सिंह, ढोल वादक जगदीश लाल, जशमू लाल सहित तमाम लीला कमेठी के सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे ।