रूद्रप्रयाग जिले के थपलगांव में 500 वीं पांडव लीला का मंचन धूमधाम से हुआ शुरू
गौचर, 1 दिसंबर (गुसाईं) । रूद्रप्रयाग जिले के थपलगांव में इस बार 500 वीं पांडव लीला का मंचन हर्षोल्लास व धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। समापन 20 दिसंबर को होगा।
रंगमंच प्रमुख गजेन्द्र सिंह बर्तवाल के अनुसार थपलगांव में इस बार 500 वीं पांडव लीला का मंचन किया जा रहा है। इसको लेकर गांव के बड़े बुजुर्गो, महिलाओं के साथ ही युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाहर नौकरी पेशा करने वालों व ध्याणियों के आने से इन दिनों गांव में खासी चहल पहल भी बनीं हुई है।
रंगमंच प्रमुख के अनुसार 18 नवंबर से शुरू हुई पांडव लीला में बाण वस्त्रों का पूजन, कल्पवृक्ष, गैंडा कौथिग, पंया पाती, चक्रव्यूह, कमलव्यूह, पांडवों की स्वर्ग रोहणी यात्रा आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
पांडवों की क्रोंच पर्वत यात्रा के पश्चात पांडव लीला में पांच दिसंबर से महाभारत के मंचन के साथ ही भीम के पाश्वा द्वारा चावलों से जौ की हरियाली जमाना भी दिखाया जाएगा। इन तमाम आयोजनों के बाद 20 दिसंबर को पांडव लीला का विधिवत समापन हो जाएगा।