उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 9 नवंबर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर तहसील कार्यालय थराली में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने 20 हजार रुपए मासिक पेंशन,10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण सहित तमाम अन्य मांगें उठाईं।
तहसील कार्यालय में तहसीलदार प्रदीप नेगी ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी भुपाल सिंह गुसाईं, देवी जोशी कृष्णपाल गुसाईं, मोहन बहुगुणा, कुंदन परिहार खीमानंद खंडूड़ी, पुष्कर सिंह फरस्वाण एवं हरेंद्र सिंह बिष्ट को फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भुपाल सिंह गुसाईं ने कहा कि जबतक 1950 के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र निर्गत नही किए जाते हैं तब तक राज्य के मूल निवासियों को अलग राज्य का बहुत अधिक लाभ नही मिल सकता है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी धारा 371 लागू करने, राज्य के चिन्हित आंदोलनकारियों को 20 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाने, आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए राज्य सरकार से तत्काल इन मांगों पर निर्णय लेने की मांग की।