देहरादून में रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव आज 22 दिसम्बर को
देहरादून, 22 दिसंबर (प्रभुपाल)। देहरादून रिखणीखाल विकास समिति अपना नवां वार्षिकोत्सव आज रविवार को प्रातः 10 बजे से “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट “कारगी चौक देहरादून मेें मनाने जा रही है।
आयोजकों के अनुसार पहले यह कार्यक्रम जे पी प्लाजा, कारगी चौक में प्रस्तावित था, लेकिन किसी अपरिहार्य कारणों से अब इसे नये स्थान कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक देहरादून मेें आयोजित किया जा रहा है। यह स्थान मुख्य कारगी चौक से बंजारावाला रोड़ की तरफ 200 मीटर आगे दाहिने तरफ स्थित है।
समिति के प्रवक्ता के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल गोयल, पूर्व महामंत्री भाजपा को आमंत्रित किया गया है।विशिष्ट अतिथियों में श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, अध्यक्ष हिल डेवलपमेंट मिशन,श्री शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ‘गढ़वाली ‘,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा,श्री नीरज पंत, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा आमंत्रित हैं।
वार्षिकोत्सव में निम्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश रहेगा। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा, सरस्वती वंदना में अनन्या देवरानी ,गढ़वाली गाना आराध्या रावत, थडिया गीत श्रीमती उर्मिला रावत व टीम, गढ़वाली गाना सीमा शाह,गढ़वाली फांग नृत्य प्रिया ध्यानी, गढ़वाली रिमेक्स नृत्य ऋषिका राणा,गढ़वाली नृत्य श्रीमती अमृता रावत, सामूहिक नृत्य उर्मिला रावत व रूचि रावत, गढ़वाली रिमेक्स नृत्य देवांश राणा, गढ़वाली नृत्य लोकगायिका पुष्पा रावत, भजन आचार्य अमित जखमोला आदि होंगे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जा रहे हैं। जिसमें वैलमेड अस्पताल क्लेमेन्टाउन, आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आदि शामिल हैं। इस बार खास बात यह भी होगा कि इसमें रिखणीखाल क्षेत्र के वरिष्ठ वृद्ध सम्मान भी दिया जायेगा। जिसमें 4-5 नाम तय किये गए हैं। अन्य गढ़वाली खाद्य पदार्थ आदि के भी स्टाल लगाये जा रहे हैं। बच्चों के खेल कार्यक्रम भी हैं। वरिष्ठ नागरिकों का रस्सा कस्सी का भी आयोजन किया गया है।
सभी आगन्तुकों के लिए समुचित जलपान, अल्पाहार व भोजन व्यवस्था का भी विशेष प्रबंधन किया है।कार्यक्रम निरन्तर चलते रहेगें, उदासीनता का माहौल नहीं होगा।क्षेत्र के लोगों का मेल मिलाप भी होता रहेगा।