पुरस्कार वितरण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बधाणी महोत्सव संपन्न
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 5 जून। पुरस्कार वितरण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव का समापन हो गया है।
महोत्सव के समापन समारोह में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पुरस्कारों का वितरण करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों के अंदर जिस तरह से नए-नए स्थानीय कलाकारों को मंच दिया गया और उन कलाकारों ने बड़े कलाकारों की प्रस्तुति देखी उससे निश्चित ही उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला होगा। उन्होंने आयोजन को सफल बताते हुए निकट भविष्य में इस आयोजन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मेले के तहत तीसरी रात्रि संध्या पर लोक गायक विवेक नौटियाल की जै मां भगवती कैलाश की नंदा भगवती…, के अलावा किशन दानू की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत,प्रेस क्लब थराली के पूर्व अध्यक्ष विनोद चंदोला, महेश उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। समापन समारोह के दौरान गायककार दर्शन फरस्वाण की हे नंदा हे गौरा…,मोतियां रंगीली मोतियां…,दादू गौरिया की हुडकी… आदि की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।इस अवसर पर राज्य की प्रथम कथावाचक राधिका जोशी केदारखंडी, पिंडर घाटी के प्रथम एईईएस मनीष खंडूड़ी, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की 10 वीं कक्षा में राज्य स्तर पर 6 वें स्थान पर रहे कार्तिकेय कुंवर,7 वें स्थान पर रहे शिवम पंत,19 वें स्थान पर रहे आयुष पुरोहित,ढोल वादक यशवंत राम, राकेश कुमार,मशक वादक गोविंद कुमार एवं गौ सेवक नंदा राम को पुरस्कृत किया।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्व दलवीर दानू, कुंदन परिहार, तेजपाल रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक व पूर्व प्रमुख राकेश जोशी ,मेला अध्यक्ष रमेश देवराडी, पिंडर घाटी बहुद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र ,संयोजक गंगा सिंह बिष्ट आदि ने पिछले तीन दिनों के दौरान लोगों के द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस पर एक रैली निकाल कर समारोह स्थल पर मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल,वन दरोगा खीमानंद खंडूड़ी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।