मुख्यमंत्री धामी करेंगे चेपड़ों में शौर्य मेले का उद्घाटन
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट—
थराली, 5 जून । इस विकासखंड के अंतर्गत चेपड़ो में शुरू होने वाले शौर्य महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मंगलवार को किया जाएगा। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन, आयोजन कमेटी के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मंगलवार से शुरू हो रहे शौर्य महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सीएम कार्यालय से संबद्व दलवीर दानू ने हैलीपेड,स्मारक स्थल, आयोजन स्थल शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कालेज प्रांगण का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव दिए।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी वीरू,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी महासचिव देवेंद्र रावत,ग्राम प्रधान दर्शन शाह, राजेंद्र चौहान, कालेज के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया ने बताया कि तैयारियों अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बताया कि शहीद के स्मारक पर रीत चढ़ाने के लिए सैना की एक टुकड़ी चेपड़ो पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा मुख्य पांडाल के अलावा विकास प्रदर्शनियों के लिए स्टालों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बताया कि सीएम के भव्य स्वागत के लिए भी पूरी रणनीति तैयार कर ली गई हैं।