क्रौच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में शुरु हुआ 11 दिवसीय स्कंद पुराण
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
क्रौच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोमवार को 11 दिवसीय स्कंद पुराण के केदार खण्ड भाग का वाचन एवं महायज्ञ प्रारंभ हो गया।
चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के मध्य क्रौच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी कुमार लोक में क्षेत्र की रिद्धि-सिद्धि और खुशहाली के लिये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर समिति के सौजन्य और 362 गांवों के सहयोग से 11दिवसीय महायज्ञ एवं स्कंद पुराण के केदार खण्ड भाग का वाचन आज से प्रारंभ हो गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष शत्रुघन नेगी और सचिव बलराम सिंह नेगी ने बताया कि कार्तिक स्वामी मंदिर में हर वर्ष विश्वशांति एवं क्षेत्रीय जनता की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना हेतु महायज्ञ किया जाता है । इस वर्ष भी यह 11 दिवसीय महायज्ञ 5 जून से 15 जून तक चलेगा जिसमें आचार्य वासुदेव प्रसाद थपलियाल द्वारा स्कंद पुराण के केदारखंड भाग का वाचन किया जाएगा ।
इस महायज्ञ में 14 जून को भव्य जलकलश यात्रा निकाली जायेगी तथा 15 जून को पूर्णाहूति और ब्रहमभोज के साथ महायज्ञ का समापन होगा।पहले दिन कथा का वाचन करते हुए ब्यास आचार्य वासुदेव प्रसाद थपलियाल ने कहा कि कार्तिक स्वामी में जो भी श्रद्धालु स्कंद पुराण के केदारखंड भाग की कथा का श्रवण करता है उनको सभी तीर्थों का पुण्य मिलता है ।
बड़ी संख्या में भक्तजन प्रथम दिन कथा श्रवण और पूजा पाठ करने पहुंचे । इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी, सचिव, बलराम नेगी, अर्जुन नेगी, रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा, पूर्ण सिंह नेगी,लक्ष्मण नेगी, कर्नल डी एस बर्त्वाल,कपील देव, संतोष नेगी, सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।