नंदानगर प्रखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान
गोपेश्वर, 7 सितम्बर। चमोली जिले के नंदानगर प्रखंड मुख्यालय में बीईओ पंकज उप्रेती ने ब्लॉक के अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
इसके तहत राजकीय जूनियर हाईस्कूल मोख मल्ला के सहायक अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, राइका के कांडई के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता संतोष कुमार डिमरी, जीजीआईसी नंदानगर की सहायक अध्यापिका लक्ष्मी तड़ियाल, राइका बूरा के सहायक अध्यापक राकेश बिष्ट, राइका कुंडबगड के सहायक अध्यापक (अतिथि शिक्षक) संजय पुरोहित, प्राथमिक विद्यालय कुंडी के अध्यापक गंगा सिंह रावत, प्राथमिक विद्यालय धुर्मा की प्रधानाध्यापिका कमला गुसाई, सहायक अध्यापक मोहन चौधरी, भैरवी नौटियाल और दीवान सिंह को संमानित किया गया।
इस अवसर पर नंदानगर के बीआरसी दलबीर सिंह बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मंगल सिंह कठैत आदि ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए अन्य शिक्षकों से भी निष्ठापूर्वक शैक्षणिक कार्यों के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक का दायित्व सिर्फ पढ़ाना ही नहीं बल्कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के जरिए बच्चों को बेहतर नागरिक बनाना भी है। एक पूरी पीढ़ी को संस्कारित करने का अर्थ ही राष्ट्र निर्माण है। इस कारण ही गुरु की पूजा की जाती है