अन्य

कलाकार द्वीजेन सेन के जन्मदिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

देहरादून, 26 दिसंबर।   शहर मैं बुद्धा चौक स्थित कला केंद्र में कला प्रदर्शनी ‘ए फेस्टिवल ऑफ़ चिल्ड्रनस आर्ट’ का भव्य आयोजन किया गया। अपने गुरु स्वर्गीय डॉक्टर द्वीजेन सेन के जन्मदिवस को मनाने हेतु प्रतिवर्ष उनके शिष्य इस भव्य प्रदर्शनी का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी कला केंद्र के निर्देशक कर्नल विजय कुमार दुग्गल ने अपने गुरु डॉ सेन को श्रद्धांजलि देते हुए इस प्रदर्शनी में देहरादून क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों के छात्रों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को कला प्रेमियों के समक्ष प्रस्तुत किया। यह प्रदर्शनी 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदर्शित की जाएगी।

इस वर्ष द्विजेन सेन मेमोरियल वार्षिक प्रदर्शनी ने स्कूली बच्चों को अपने स्कूलों की सीमाओं से परे अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। यह कार्यक्रम देहरादून के विभिन्न संस्थानों के छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने, उन्हें व्यापक समुदाय से जोड़ने और उनकी रचनात्मकता का जश्न मनाने के लिए समर्पित किया गया है।

छात्रों ने प्रसिद्ध हस्तियों के चित्र, प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित चित्र, समकालीन कला, पारंपरिक कला रूपों इत्यादि विषयों पर विभिन्न माध्यमों में चित्रकारी प्रदर्शित की।

कला केंद्र के छात्रों के अतिरिक्त, आसरा ट्रस्ट, सेंट ज्यूड्स स्कूल, दून गर्ल्स स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, समरफील्ड स्कूल हरबर्टपुर, जॉन मार्टिन मेमोरियल स्कूल, ओलंपस हाई स्कूल, मोंटेसरी स्कूल, स्कॉलर्स होम, पुरकल युवा विकास सोसायटी, जसवन्त मॉडर्न स्कूल, इत्यादि विद्यालयों के छात्रों ने अपने कलाकृतियां प्रस्तुत करीं तथा अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कला केंद्र के निर्देशक कर्नल विजय दुग्गल, श्रीमती मीरा दुग्गल, श्रीमती विभा पुरी दास, श्री आशीष बरन मिश्रा, डॉ बी के जोशी, श्री रवि शंकर, छात्रों के अभिभावकों व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों व अतिथिगण ने प्रदर्शनी का आनंद लिया व छात्रों के प्रयासों की बढ़ चढ़कर सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!