पोखरी के गांव में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
पोखरी, 13 नवंबर (राणा) । पोगठा गांव निवासी 22 वर्षीय उत्तम कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने पर गांव में मचा हड़कंप पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया ।
पोखरी, 13 नवंबर (राणा)। विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत पोगठा में गांव निवासी 22 वर्षीय उत्तम कुमार पुत्र जसपाल लाल का शव गांव के पास चौरी गदेरे में मिलने से मचा हड़कंप हत्या की आंशका पुलिस ने मृतक के पिता जसपाल लाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक उत्तम कुमार के पिता जसपाल लाल ने बताया कि उनका बेटा उत्तम कुमार विगत 11 नवम्बर की शाम को 6 बजे शाम को अपने चाचा राकेश लाल के घर गया था । जब वह रात को घर नहीं लौटा तो 12 नवम्बर को वह उसे ढूंढने निकले तो गांव के पास ही चौरी गदेरे पर उत्तम कुमार का शव मिला। उसका चेहरा खून से लतपथ था ।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोगठा गांव पहुंच कर शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। वहीं मृतक उत्तम कुमार के पिता जसपाल लाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
जाच जारी है जल्द ही हथियारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी वही मृतक उत्तम कुमार की शादी 6 माह पूर्व सविता देवी से हुई थी । घटना से सविता देवी सदमे में आ गयी और उसने जहर पी लिया। सीएचसी पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति स्थिर है