नागनाथ इंटर कालेज में सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव आयोजित
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रीती भण्डारी , हास्य कवि मुरली दीवान तथा प्रधानाचार्य जीएल सैलानी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मंजू थापा ने सुन्दर गढ़वाली लोकगीत की प्रस्तुति दी।इस पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव में विकासखंड के 25 विद्यालयों कालेजों के 361 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सवों के आयोजन से छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक शोध अनुसंधान और अन्वेशण की भावना पैदा होती है तथा विज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ता है।
विशिष्ट अतिथि हास्य कवि मुरली दीवान ने कहा कि हमारी विलुप्त हो रही संस्कृति और परंपराओं को विज्ञान के माध्यम से जीवंत किया जा सकता है। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से पहाड़ो से हो रहे पलायन पर तंज कसा ।
विज्ञान समन्वयक संदीप नेगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व इस प्रकार के कार्यक्रमों की महता को समझाया। जूनियर वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु निधि प्रथम, रा ई मां विद्यालय विरसण की कु राधिका दूसरे और राजकीय इंटर कालेज आली का पंकज तीसरे स्थान पर रहा ।
सीनियर वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता में रा उ मां विद्यालय विरसण का अभिषेक प्रथम , राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की कु मोनिका दूसरे और रा उ मां विद्यालय विरसण की कु प्रिशा तीसरे स्थान पर रही । कविता वाचन जूनियर वर्ग में रा उ प्राथमिक विद्यालय वल्ली का अंकुश प्रथम, राजकीय इंटर कालेज गोदली का आयुश दूसरे और रा उ प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर की कु दीपिका तीसरे स्थान पर रही ।
नाटक पर्यावरण संरक्षण जागरुकता जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की कु आरुषी प्रथम, रा उ प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर की कु दिब्या दूसरे और राजकीय इंटर कालेज सरमोला की कु भिवानी तीसरे स्थान पर रही , सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज सरमोला की कु हिमानी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु मोनिका दूसरे और राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की कु मोनिका तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अधयक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, महामंत्री महावीर जग्गी , प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष ताजबर राणा , जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र सती , राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री नरेंद्र नेगी निशा ,संदीप नेगी, लता कोहली , राकेश त्रिपाठी बालेन्द्र कुमार, सुनील किमोठी देवराज विष्ट, शांता भण्डारी, निशा सहित तमाम अध्यापक अधयापिकाये मौजूद थी , महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि प्रीती भण्डारी और विशिष्ट अतिथि हास्य कवि मुरली दीवान द्बारा सभी प्रथम ,द्बितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मंच संचालन महेश चंद्र किमोठी और सुरेंद्र राणा द्बारा संयुक्त रूप से किया गया।