मुख्यमंत्री धामी का ऐलान – उत्तराखंड में जल्द लागू होगा नया भू कानून
गोपेश्वर, 15 जनवरी (एमएस गुसाईं) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही राज्य में भू कानून को लागू कर राज्य के मूल निवासियों के हितों की रक्षा की जाएगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर बस स्टेशन में आयोजित निकाय चुनावों के तहत आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य में भू कानून को लागू करने की राज्य सरकार तैयार कर रही हैं।
सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में लागू नकल विरोधी कानून के लागू होने के बाद 100 से अधिक अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया हैं। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी के साथ विकास कर रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य तेजी के साथ यातायात , स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोजगार के क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष ही उन्होंने चमोली जिले में 220 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था।
दावा किया की चमोली जिले में भी तेजी के विकास किया जा रहा है।सीएम ने निकाय चुनावों में राज्य में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन का दावा करते हुए गोपेश्वर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार संदीप रावत एवं पार्षदों को भारी से विजई बनाने की अपील की।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप रावत की सराहना करते हुए उनके द्वारा पिछले अध्यक्षीय कार्यकाल में किए गए कार्यों की जमकर सराहा करते हुए पुनः उनके पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। भट्ट ने दावा करते हुए कहा कि पूरे राज्य में नगर निकाय के चुनावों में भाजपा के पक्ष में बेहतरीन माहौल बना हुआ हैं।
उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा भी किया।इस मौके पर राज्य मंत्री संदीप प्रसाद भट्ट,भाजपा नेता गजेन्द्र रावत, मोहन नेगी,नवल भट्ट, विरेन्द्र असवाल, चंद्रकला तिवारी, नंदन बिष्ट सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।