मुख्यमंत्री ने दिये प्रेस क्लब गोपेश्वर के लिए 10 लाख रुपये
गौचर, 15 नवंबर (गुसाईं) । गौचर मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रेस क्लब गोपेश्वर के लिए 10 लाख व गौचर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लिए भूमि आवंटित करने की घोषणा की इस पर पत्रकारों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट, ललिता प्रसाद लखेड़ा, दिगपाल गुसाईं, दिनेश जोशी, ईश्वर राणा आदि ने मेला मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि गोपेश्वर प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए धन तथा गौचर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रेस भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री ने मेला मंच से जहां प्रेस क्लब गोपेश्वर के लिए 10 लाख की घोषणा की वहीं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लिए बालिका इंटर कालेज की ग्रेफ चौक के समीप खाली पड़ी जमीन को आवंटित करने को जिलाधिकारी को आदेशित किया है।