पुलिस बर्बरता के विरोध में कांग्रेस लगातार 7 दिनों तक करेगी प्रदर्शन
देहरादून, 10 फ़रवरी।पुलिस बर्बरता के विरोध में कांग्रेस ने लगातार 7 दिनों तक करेगी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
सूबे में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों एवं बेरोजगारों के साथ हुई बर्बरता के मद्धेनजर आज प्रदेश काग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को उत्तराखण्ड कंाग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी ने सयुक्त रूप से सम्बोधित किया।
माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टचार का पर्याय बन चुकी है। अपने कुछ चहेते सफेदपौशों को बचाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है,इसीलिए इतने व्यापक स्तर पर परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बावजूद सीबीआई जांच नही कराई जा रही।
माहरा ने कहा कि पहले दिन से जबसे युकेएसएससी घोटाला सामने आया है तब से लेकर आज तक कंाग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ सीबाआई जांच हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग कर रही हैं। माहरा ने युवाओं पर पुलिस प्रशासन के द्वारा की गयी बर्बरता की कठौर शब्दों में निंदा की। माहरा ने कहा कि प्रदेश में विगत दिवस जो घटना घटी वह कोई एक दिन का उबाल नही था, राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अनसुना कर उन्हें सडकों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार हो रहे भर्ती घोटालों और घोटालों में भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों की संल्पितता के कारण यह आक्रोश युवाओं में देखने को मिला। प्रदेश के बेरोजगार युवा केाई बहुत बडी मांग सरकार से नही कर रहे हैं। बल्कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और पहले जांच फिर परीक्षा करवाए जाने को लेकर अडिग हैं। सरकार अपनी ऐजेन्सी से जांच करवा रही है, जानबूझ कर केस को कमजोर किया जा रहा है और वही हुआ है जिसकी विपक्ष को आंशका थी, अपराधियों को लगातार जमानत मिल रही है।
माहरा ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष एस राजू की गिरफ्तारी तो दूर जाॅच व पूछताछ तक नही की जा रही है। लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गयी परीक्षाएॅ जब लीक हुयी तो बेरोजगारों को घोर निराशा हाथ लगी, अतिगोपन विभाग के तीन में दो अधिकारी षंडयन्त्र में शामिल पाये गये जिससे युवाओं का शक और पुख्ता हो गया कि बाकी की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार हुआ होगा और उनके भी लीक होने के पूरी संभावना है
इसीलिए युवा अपनी जायज मांग के लिए सड़कों पर उतरे की पहले जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए, एक साफ-सुथरी व्यवस्था एक सुरक्षित परीक्षा तंत्र प्रदेश के युवाओं को विश्वास दिलाने के लिए बनाया जाए उसके बाद ही परीक्षाएं कराई जाए। परंतु इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे प्रदेश के कोने-कोने से बीते रोज बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरे जिसे राज्य सरकार ने सही तरीके से हैंडल नहीं किया।
महारा ने कहा कि जब जब भाजपा आती है आखिर क्यों प्रदेश की जनता पर लाठियां भाजी जाती हैं ?क्यों मुख्यमंत्री युवाओं से सीधे वार्ता नहीं कर रहे ?म्हारा ने आरोप लगाया कि भाजपा संगठन से जुड़े युवा आंदोलन में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शामिल हुए जिन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ अभद्रता की। सरकार को साफ करना चाहिए कि किसके इशारे पर लाठीचार्ज हुआ?
महारा ने कहा के आज कांग्रेस के प्रदर्शन में भी पुलिस ने सिर्फ मुझ पर बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठतम नेता हरीश रावत के साथ भी अभद्रता की।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के साथ भी बल प्रयोग किया गया।
पुलिस प्रसाशन ने सारी हदें पार कर दीं जिससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत भी बिगड़ गई म्हारा ने कहा कि शासन प्रशासन की इस बर्बरता के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह अगले 1 सप्ताह तक लगातार आंदोलन जारी रखेंगे।
महारा ने कहा कि कल पुनः प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर पुलिस मुख्यालय कूच करेंगे।
महारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जिन युवाओं को गिरफ्तार किया गया है उन पर से अपराधिक मुकदमे हटाए जाएं ,व उनकी जायज मांगों को माना जाए।
महारा ने कहा कि पुलिस की अभद्रता के चलते और बल प्रयोग की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी है जिसकी वजह से उन्हें एंबुलेंस मैं ले जाना पड़ा इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी अगले 7 दिनों तक पुलिस मुख्यालय रोज कुछ करेगी यदि फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उससे आगे की रणनीति तय करने के बाद घोषित की जाएगी। महारा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे प्रदेश में सभी संगठनात्मक जनपदों में प्रदेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा के उनके द्वारा विधानसभा में साक्ष्यों के साथ पेपर लीक मामले को उठाया गया मगर सरकार ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। सरकार पूरे मामले में लीपापोती करती आ रही है, लोक सेवा आयोग में भी जो परीक्षाएं कराई जा रही हैं उनमें घपले होने की आशंका के चलते पहले ही राज्य सरकार को आगाह कर दिया था मगर सरकार फिर भी नहीं चेती इसका परिणाम सब ने देखा कि किस तरह से पटवारी लेखपाल और एई/जेई की परीक्षाएं भी थोड़े ही समय में लीक हो गई ।
प्रदेश सरकार युवाओं के आक्रोश को भाप नहीं पा रही है, युवा हजारों की तादाद में सड़कों पर उतरे मगर सरकार ने बातचीत से हल निकालने के बजाय उन पर लाठियां भाजी राज्य सरकार का सूचना तंत्र भी फेल हो गया ।लाठियों से पीट-पीटकर युवाओं को गंभीर धाराओं में मुकदमे तक लगा दिए गए जोकि अत्यंत निंदनीय है। सरकार युवाओं का उत्पीड़न बंद करें नहीं तो हम न्याय मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ,मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट,पंकज छेत्री एवं संदीप चमोली उपस्थित रहे।