कर्नाटक की जीत पर कांग्रेसियों ने पोखरी में मिठाईयां बाँटी
पोखरी, 15 मई (राणा)।कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत और सरकार बनने पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पोखरी बाज़ार में आपस में मिष्ठान वितरण किया है ।
विकासखंड मुख्यालय पोखरी में सोमवार को कर्नाटक राज्य के विधान सभा चुनाव परिणाम के नतीजे घोषित होने और कांग्रेस पार्टी को प्रचड बहुमत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आपस में मिष्ठान वितरण किया है ।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंककर कांग्रेस पार्टी को कमान सौंपकर विकासवादी सोच का साथ दिया है। यह सिलसिला अब लगातार जारी रहेगा और आगामी 2024 के लोक सभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्र सरकार का जाना भी तय है । चौधरी ने कहा कि अब केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनना तय है । भाजपा के झूठे वादों से जनता तंग आ गयी है ।
इस अवसर पर कांग्रेस महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीती भण्डारी, कुंवर सिंह चौधरी ,फतेराम सती, प्रवल रावत , मधुसूदन चौधरी , सत्येन्द्र नेगी ,महिंदर पंत , कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कण्डारी ,कुंवर सिंह खत्री, हर्षवर्धन चौहान ,भगत कोठियाल , कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष गोकुल लाल ,सिताबू लाल ,मयंक नेगी , नवीन राणा , मधुसूदन किमोठी , बीरेंद्र भण्डारी , मुकेश नेगी , सुबेदार मातवर नेगी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।