महँगाई और भर्ती घोटालों के विरोध में देवाल में कोंग्रेसियों का प्रदर्शन
–थराली से हरेंद्र बिष्ट –
यूके यूकेएसएससी में भर्ती में हुई धांधली एवं विधानसभा में हुई नियम विरुद्ध नियुक्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर देवाल के कांग्रेसियों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रर्दशन किया।
गुरुवार को देवाल के कांग्रेसियों ने यूकेएसएससी के तहत हुई भर्तियों के साथ ही विधानसभा में की गई नियुक्तियों में बरती गई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला कर प्रर्दशन किया।इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेशन पर सांकेतिक धरना दिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए जहां केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।वही और यूकेेएसएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्थान में नकल माफियाओं के द्वारा नौकरियों में किए गए घपले में हाकम सिंह के पीछे सत्ता पक्ष के बड़ी-बड़ी हस्तियों के होने की संभावना को देखते हुए इसकी एवं विधानसभा के अंदर की गई नियुक्तियों की जांच सीबीआई से कराने की बात कही।
इस मौके पर देवाल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया,युथ ब्लाक अध्यक्ष सचिन परिहार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, महावीर बिष्ट,प्रदीप दानू, राकेश रावत, गौरव खत्री, महिपाल राम,नंदन राम,कंचन बिष्ट, राकेश मिश्रा, मुन्ना, मुकेश बिष्ट, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट, पुष्पा मिश्रा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।