बढ़ती साम्प्रदायिकता के खिलाफ माकपा का देहरादून में प्रदर्शन 5 जून को
देहरादून 1 जून । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बढ़ती साम्प्रदायिकता एवं गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ 5 जून को पूर्वाहन 11 बजे जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगी । उक्त आशय का निर्णय आज पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित सचिवमण्डल की बैठक में लिया गया ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि आज राज्य में सरकार एव प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाकर उनमें असुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है एवं अतिक्रमण की आढ़ में गरीबों पर जगह जगह कहर बरपाया जा रहा है ।
वक्ताओं ने पुरोला आदि क्षेत्रों मे साम्प्रदायिक तनाव एवं अल्पसंख्यक समुदाय की बेदखली पर चिन्ता व्यक्त की है ।
इस अवसर पर पार्टी जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, कमरूद्दीन माला गुरूंग, किशन गुनियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।अध्यक्षता कमरूद्दीन ने की ।