Front Pageआपदा/दुर्घटना

चमोली के सूगी गांव में गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतारा

 

–गौचर से दिगपाल गुसाईं की रिपोर्ट —
विकास खंड पोखरी के सूगी गांव में गुलदार ने बकरी गोठ के अंदर घुसकर 36 बकरियों को मोत के घाट उतार दिया है।

Dayal singh kohli owner of the fateful goats

जानकारी के अनुसार विकास खंड पोखरी के सूगी गांव में बुधवार रात को गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के बकरी गोठ के पिछले हिस्से में निर्मित रोशनदान से घुसकर 36 बकरियों को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वे बगल के मकान में परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे।

उन्हें घटना का पता तब चला जब वे सुबह सात बजे के आसपास बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए बकरी गोठ गए।गोठ का दरवाजा खोलने के बाद पता चला कि गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर उचित का कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!