देहरादून में डेंगू का प्रकोप : कांग्रेस ने जनता से पूछा दून का गुनहगार कौन ?

Spread the love
देहरादून, 14  सितम्बर।  डेंगू के प्रकोप और उससे निपटने के लिए सरकार तथा नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेकर जनता की राय जानने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा कराये गए सर्वे को “दून का गुनहगार कौन ” नाम देते हुए स्थिति की गंभीरता के लिए सरकार  को जिम्मेदार ठहराया है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से इस सर्वे का डाटा साझा करते हुए  मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनीने कहा कि आज देहरादून देश की डेंगू राजधानी बन चुका है, शहर के हर इलाके, मोहल्ले और कॉलोनी में हजारों की संख्या में डेंगू के केस रिपोर्ट हो रहे हैं। सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए झूठे आंकड़ों की मदद ले रही है।
गरिमा ने बताया कि परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी  ने कार्यकर्ताओं की मदद से इस सर्वे को लगभग 400 लोगों के साथ किया । “दून का गुनहगार कौन “अभियान के तहत दून वासियों से यह जानने की कोशिश की गई कि वह आज शहर की बदहाल स्थिति के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं ।
गरिमा के अनुसार इस अभियान को शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित कर जनता को अपने दर्द और अकर्मण्य सरकार के प्रति अपनी राय पहुंचाने का अवसर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!