करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग खस्ताहाल
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
लोक निर्माण विभाग के अधीन क्षेत्र की लाइफ लाइन कहीं जाने वाले पोखरी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी द्बारा करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी पूरा 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है ।जिस कारण वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।
इस मार्ग पर विगत तीन वर्षों से 17 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है ।जिसके तहत चौड़ीकरण, वर्षाती पानी के निकासी के लिए नालियों का निर्माण ,काजवे, स्कवरो का निर्माण कार्य और डामरीकरण का कार्य किया जाना है । लेकिन कम्पनी की लापरवाही और लचर कार्यप्रणाली के कारण करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी पूरा 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है ।
कंपनी की लापरवाही से नालियों का निर्माण ,काजवे ,स्कवरो का निर्माण कार्य और चोडीकरण का कार्य आधा अधूरा होने से पूरा सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील होकर जानलेवा बना हुआ है ।क्षेत्र की लाइफ लाइन कहलाने वाले इस मोटर मार्ग पर हर रोज बड़ी संख्या में छोटे बड़े सवारी और मलवाहक वाहनों की आवाजाही होती है ।जिस कारण वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
आजकल कम्पनी द्बारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जो घटिया गुणवत्ता के कारण डालते ही उखड़ रहा है । इस सम्बन्ध में बार बार शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आरजेबी कम्पनी ने अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं किया और सड़क मार्ग की स्थिति जस की तस बनीं हुईं है ।
यहां तक कि पूर्व में तैनात उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने भी तमाम विभागों के साथ इस मार्ग का संयुक्त निरीक्षण कर कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की थी । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनता हतप्रद है ।
क्षेत्रीय जनता की मांग है कि तत्काल कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही कर उसे डिफाल्टर घोषित किया जाय और पोखरी कर्णप्रयाग सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को जनहित में ठीक करवाया जाय वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ लोक निर्माण विभाग और आरजेबी कम्पनी के खिलाफ ब्यापक जन आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
वहीं इस सम्बन्ध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीब ही नहीं किया। वहीं सहायक अभियंता के. के. चौरसिया का कहना है कि आरजेबी कम्पनी से कहीं जगहों पर डामरीकरण ठीक करवा दिया गया है ।बाकी जगहों पर भी ठीक करवा दिया जायेगा साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी