दिनेश चन्द्र किमोठी शिक्षा विभाग में 37 वर्षो की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
विकास खण्ड के चन्द्रशिला काण्डई निवासी दिनेश चन्द्र किमोठी शिक्षा विभाग में 37 वर्षो की सेवा देने के बाद अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कीर्तनगर से आज मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो गए । दिनेश चन्द्र किमोठी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कीर्तनगर के शिक्षकों कर्मचारियों द्बारा उन्हें भावभीनी बिदाई दी।
इस अवसर पर उनके सहयोगियों ने कहा कि इनकी सेवाओं तथा कार्यकुशलता को हमेशा याद रखा जाएगा साथ ही फूल मालाओं से लादकर गाड़ी में बिठाकर उनके घर ग्राम पंचायत चन्द्रशिला काण्ड ई तक छोड़ा गया । दिनेश चन्द्र किमोठी के अपने अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कीर्तनगर के स्टाफ के साथ अपनी ग्राम सभा चन्द्रशिला काण्डई में पहुंचने पर ग्रामीणों द्बारा गांजे बाजे के साथ फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर से सेवानिवृत्त दिनेश चन्द्र किमोठी भावुक हो गए तथा उन्होंने कालेज स्टाफ सहित ग्रामीणों का आभार जताया । इस अवसर पर जगदीश प्रसाद किमोठी, रमेश किमोठी,विजय प्रसाद किमोठी, बचन सिंह भण्डारी, गोविंद सिंह भण्डारी,मातबर सिंह भण्डारी, नवनीत किमोठी, मोहित किमोठी,ग्राम प्रधान नवीन राणा, भीमराज सिंह राणा,कुंवर सिंह भण्डारी, सर्वेश्वरी देवी ,पूनम किमोठी,अंकिता किमोठी ,प्रियका किमोठी , अनुसुइया किमोठी , अनूप किमोठी , मदन सिंह भण्डारी, देवेन्द्र सिंह नेगी,मुरली सिंह भण्डारी,प्रेम सिंह राणा,कुंवर सिंह राणा ,अबबल सिंह राणा, हर्षवर्धन राणा, देवेन्द्र सिंह राणा, अनुसुइया सिंह राणा ,महिताब भण्डारी, बलवीर सिंह राणा ,पद्म सिंह राणा,भरत सिंह नेगी, भुपेंद्र सिंह नेगी, सहित तमाम ग्रामीण और कालेज के टीचर मौजूद थे ।