स्वास्थ्य

जिला अस्पताल उत्तरकाशी को मिला उत्तराखंड का बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड

 

उत्तरकाशी, 16 नवंबर । जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश भर में बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड से सम्मानित किया गया है।भारत सरकार द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2014 से चिकित्सालयों मे़ स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर किया गया है।

इस योजना के तहत राज्य में इको फ्रेंडली अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला चिकित्सालय को 13 लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। कायाकल्प अवार्ड हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जनपद व राज्य स्तरीय टीम के द्वारा तीन चरणो में मूल्यांकन किया गया।

प्रथम चरण में इंटरनल असेसमेन्ट, द्वितीय चरण में पीयर असेसमेन्ट तथा तृतीय चरण एक्सटर्नल क्वालिफाइड असेसमेन्ट किया गया। कायाकल्प अवार्ड का मूल्यांकन चिकित्सालय में साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाईजीन प्रोमोशन व चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में ओ.पी.डी. तथा आई.पी.डी. में गुणवत्तापरख स्वास्थ्य को आधार मानते हुये किया गया। कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिला चिकित्सालयो में यह मूल्यांकन किया गया था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि जिला अधिकारी एवं राज्य स्तर से समय- समय पर दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुपालन में जिला चिकित्सालय को राज्य में प्रथम स्थान कायाकल्प इको फ्रेंडली अवार्ड से सम्मानित किये जाने हेतु चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में साफ सफाई, बुनियादी सुविधाओ, बिजली व पानी की व्यवस्था, लघु निर्माण कार्य तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मानको तथा प्रारूपों पर रिर्पोटिग हेतु चिकित्साधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही उनके द्वारा जानकारी दी गई कि बेस्ट कमेंडेशन अवॉर्ड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव को रूपये 1 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी को रूपये 50 हजार का पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट पी0एच 0सी0 अवॉर्ड में पिपली को रूपये 2 लाख का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सर्वोत्तम आयुष्मान आरोग्य मंदिर उत्तरों, ढ़काड़ा, फोल्ड, गोरशाली तथा तुल्यारा को भी कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रावत द्वारा बताया गया कि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने हेतु विभाग निरन्तर प्रयासरत है तथा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!