क्षेत्रीय समाचार

बड़कोट में लगा विधिक साक्षरता एवं बहुद्देश्यीय शिविर

बड़कोट/उत्तरकाशी 16 नवंबर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आईटीआई मैदान बड़कोट में वृहद न्यू मॉड्यूल विधिक साक्षरता एवं बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।

 

इस शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री पंकज पुरोहित, रजिस्ट्रार जनरल सुश्री कहकशा खान, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार मणि, जिला जज गुरूबक्श सिंह तथा जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, श्रीमती मंजू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही दिव्यांगों को व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र आदि सामग्री का भी वितरण किया गया।

बहुद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों एवं संगठनों के द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के उत्पादों, उपकरणों व यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी में उद्योग विभाग, लीड बैंक कार्यालय, ग्राम्य विकास विभाग, एनआरएलएम, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, यूपीसीएल उरेडा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एसडीआरएफ, पुलिस विभाग के महिला काउंसलिंग व साइबर सेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हार्क, बुराँश परियोजना आदि के द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए।


इस मौके पर आयोजित चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य विभाग, हंस फाउंडेशन और ग्राफिक एरा अस्पताल की टीमो के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श और दवा वितरण की सुविधा प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विकलांगों की चिकित्सा जांच एवं विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित कार्य भी संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर परमार्थ विजया पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बाल शिक्षा सदन, बालिका इण्टर कालेज तथा न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू तिवारी, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री पंकज पुरोहित , रजिस्ट्रार जनरल सुश्री कहकशा खान, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार मणि ने आईटीआई परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इससे पूर्व पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एल सेमवाल, सीजेएम अभय सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान, बार काउंसिल के पूर्व सदस्य वीरेंद्र मटूड़ा, उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक एसएस भण्डारी, बार संघ उत्तरकाशी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भट्ट, बार संघ बड़कोट के अध्यक्ष विनोद रावत सहित अधिवक्तागण,पी एल वी, जन-प्रतिनिधिगण एवं नागरिक उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन पीएलवी सुनील थपलियाल एवं समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने किया।

इससे पूर्व अपने भ्रमण के दौरान उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी तुनाल्का में नवनिर्मित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बड़कोट के न्यायालय भवन का उद्घाटन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!