नागनाथ महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने चलायीं छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अंग्रेजी व्याकरण की विशेष कक्षाएं

Spread the love

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अंग्रेजी विभाग द्बारा संचालित English Grammar for Competitive Examination की 20 दिवसीय Add on कक्षाये सम्पन्न हो गयी हैँ।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में बीए, बी एस सी के छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से अंग्रेजी विभाग के सौजन्य से 10 सितम्बर से संचालित  English Grammar for Competitive Examination की Add on कक्षाये आज सम्पन्न हो गयी है । इन 20 दिवसीय Add on कक्षाओं में अंग्रेजी विषय की विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा सिंह द्बारा छात्र छात्राओं को अंग्रेजी भाषा के महत्वपूर्ण बिंदुओं Unseen Paragraph , Conditional Sentences Active passive ,Direct Indirect , Clauses,Idioms , सहित तमाम विनदुओ पर व्याख्यान दिए गये ।

डा0 वर्षा सिंह ने बताया कि civil services सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र छात्राओं की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए। विशेषकर English Grammar का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से अंग्रेजी विभाग द्वारा बीए बीएससी के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 20 दिवसीय Add on कक्षाये महाविद्यालय में संचालित की गई ।जिससे छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की वेहतरीन ढंग से तैयारी कर अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर सके ।

छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर अंग्रेजी विषय की Add on कक्षाओं में भाग लिया ।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने कहा कि अंग्रेजी विषय की विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा सिंह की यह सराहनीय पहल है ।

इन कक्षाओं के संचालन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करना एवं जानकारी प्रदान करना है । ताकि वे आने वाले समय में वे अपने कैरियर की ऊंचाईयों पर पहुंच सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!