भेंकलताल-ब्रह्मताल मेले का दूसरा दिन लोक गायक कुंदन बिष्ट और किशन सिंह दानू के नाम रहा
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 26 मई।इस प्रखंड़ के अंतर्गत रतगांव के तालगैर में आयोजित हो रहे छः दिवसीय भेंकलताल,ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले का दूसरा दिन प्रसिद्ध लोक गायक कुंदन बिष्ट,किशन दानू के नाम रही। दूसरे दिन में विधिवत क्रिकेट,बारी-बारी,कैरम, बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिताओं का भी आगाज हो गया हैं।
मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सोल क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, उपाध्यक्ष कलम सिंह फरस्वाण ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेलों से जहां लोक संस्कृति को संरक्षण मिलता है, वही ऐसे आयोजनों पलायन रोकने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी कारगर साबित हो सकतें हैं। दूसरे दिन कुंदन बिष्ट,किशन दानू, हिमालय कल्चर समिति, राइका रतगांव के साथ ही सोल क्षेत्र की महिला मंगल दलों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, महासचिव दयाल सिंह फरस्वाण, संयोजक प्रदीप फरस्वाण, प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण, कुंवर सिंह बिष्ट,कै०महिपाल सिंह,भूपाल राम, दीपक, राजेंद्र,बाल किशोर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर कृषि विभाग,उद्यान विभाग, सैनिक कल्याण विभाग आदि के द्वारा लगाए गए स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र बनें हुए हैं।
मेले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य उपचार शिविर में 150 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। सांस्कृतिक पांडाल के पास ही पूरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित होती रही।