बधाणी महोत्सव में तीसरे दिन भी धूम मचाई लोक कलाकारों ने
—रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली,4 जून। अभिनीत बधाणी महोत्सव की द्वितीय दिवस की संध्या लोक गायक कुंदन बिष्ट एवं सावन चमोली के नाम रही।इस दौरान भारी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा। जबकि महोत्सव के तीसरे दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यहां रामलीला मैदान आयोजित हो रहे चार दिवसीय बधाणी महोत्सव की द्वितीय रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक गायक कुंदन बिष्ट के द्वारा प्रस्तुत देवू की धरती उत्तराखंड थे प्रणाम…ने माहौल को भक्तिभाव से भर दिया। जबकि उनके द्वारा ही प्रस्तुत। हे मेरी भाना बामणी…पर दर्शक खूब थिरके। इसके अलावा सावन चमोली के द्वारा प्रस्तुत ओम नमः भगवते,ज्योति जागीगे…की प्रस्तुती को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट,सभासद हरीश पंत, डॉ देवी पंत, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। जबकि रविवार को तीसरे दिन के कार्यक्रम का जिला पंचायत सदस्य बबीता त्रिकोटी, महेश त्रिकोटी,पार्षद कृष्णपाल गुसाईं, कुंवर सिंह रावत खीमानंद,प्रकाश चंदोला,अवर अभियंता मंयक पुरोहित, डॉ रमेश खंडूड़ी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रसिद्ध गायिका संगीत ढोढियाल के द्वारा प्रस्तुत ढोल धमाऊ बाजे गैन…,पाकी जाली केला… आदि गानों पर उपस्थित जनसमूह जमकर थिरका। इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियों का भी लोगों ने जमकर आनंद लिया।
इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक व पूर्व प्रमुख राकेश जोशी ,मेला अध्यक्ष रमेश देवराडी, पिंडर घाटी बहुद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र ,संयोजक गंगा सिंह बिष्ट कुंवर सिंह रावत नंदू बहुगुणा, नंदा बल्लभ, अभिषेक, सचिन,आरती, तनुजा, राहुल राज,रोशन,पंकज आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।