भवानी दत्त जोशी शौर्य महोत्सव में दूसरी संध्या कल्पना चौहान, बीरु जोशी और पंकज पाण्डेय के नम रही
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली,8 जून।चेपडो में आयोजित शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव की द्वितीय रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड की सुर कोकीला कल्पना चौहान, उनके गायक पुत्र रोहित चौहान,बीरू जोशी एवं कुमाऊं के प्रसिद्ध गायक पंकज पांडे के नाम रही।
मेले की अंतिम रात्रि के मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने तीन दिवसीय महोत्सव में उमड़ रहे लोगों के हुजूम पर कहा कि वास्तव में शहीदों को नमन करने वाले इस मेले के प्रति जिस तरह का आकृष्ण बन रहा हैं उसे देखते हुए इस मेले को राजकीय मेला घोषित होना चाहिए।जिसकी घोषणा मेले के उद्घाटन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर दी है। इसके लिए उन्होंने सीएम एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए एक जुटता की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थराली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत ने 14 वर्षों के लंबे समयांतराल के बाद एक बार फिर से शौर्य मेला शुरू करने पर चेपडो गांव के ग्रामीणों को बधाई दी।इस अवसर पर थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, देवाल भाजपा मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा, थराली के अनिल देवराड़ी, महिपाल भंडारी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर सिंह रावत, राकेश भारद्वाज,हाट वार्ड के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट,देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेडी,युवा मोर्चे के नेता तेजपाल सिंह रावत, जितेंद्र बिष्ट, देवाल के व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, पूर्व अध्यक्ष केडी कुनियाल, गौरव जोशी,भाजपा नेत्री दीपा जोशी मेले में बतौर अतिथि मौजूद रहे।इस मौके पर कल्पना चौहान के द्वारा प्रस्तुत जय बद्री केदार तू दैणा होए जाय…, ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जबकि मैं घास काटूला,तू पुव बांधी लें…, रोहित चौहान के खुटियों में पैरोला तेरी…, चांदी बटन कुर्ती कलर मा…, पंकज पांडे के द्वारा रूमा झुमा बरखा लागी एवं बीरू जोशी के द्वारा गोपेश्वर की बांद सुरूमा…, आदि गीतों पर मौजूद लोग जमकर थिरके।इस अवसर पर शौर्य मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी विरू,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, मेला संयोजक राजेन्द्र चौहान,उपाध्यक्ष दर्शन सिंह शाह, महासचिव देवेंद्र रावत, सचिव भरत शाह,धीरू शाह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, विकास जोशी, कार्यक्रम संयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया, सांस्कृतिक सचिव नीलू शाह, प्रशासनिक व्यवस्थापक प्रकाश जोशी आदि ने शौर्य मेले को सीएम धामी के द्वारा राजकीय मेला घोषित किए जाने के लिए विधायक टम्टा के द्वारा किए गए प्रयासों पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया एवं रमेश देवराड़ी ने संयुक्त रूप से किया।