Front Page

अच्छी खबर : पुरोला में सौहार्द वापसी की शुरुआत, अल्पसंख्यकों की दुकानें जल्द खुलेंगी, व्यापार मंडल देगा पूरा सहयोग

–uttarakhandhimalaya.in —

उत्तरकाशी, 8 जून। प्रशासन की पहल पर पुरोला में शांति बहाली की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। गुरुवार को एस डी एम की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में  स्थानीय व्यापार मंडल ने अल्पसंख्यक दुकानदारों से कहा है कि  वे अपनी दुकानें खोलें और व्यापार मंडल उन्हे हर तरह से सहयोग करेगा।

पुरोला में पिछले दिनों हुई घटना के सम्बन्ध में गुरुवार को  उप जिलाधिकारी पुरोला की अध्ययक्षता में तहसील कार्यालय पुरोला में व्यापार मण्डल, पुरोला, जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस उपाधीक्षक बडकोट /थानाध्यक्ष पुरोला की उपस्थिति में एक सामुहिक बैठक की गयी। बैठक में व्यापार मण्डल पुरोला के पदाधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कोई भी दुकानदार अपने विवेक से दुकान खोल सकता है। जिसमें जिसमें व्यापार मण्डल यथा सम्भव दुकानदारों का सहयोग करेगा।

अल्प संख्यक समुदाय के दुकान खोलने के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित अल्प संख्यक समुदाय के दुकानदारों के द्वारा यह बताया गया कि हमारे द्वारा स्वतः ही दुकाने बन्द रखी गयी है. तथा बाजार में सामान्य स्थिति होने के पश्चात एवं व्यापार मण्डल के सहयोग से अपनी दुकाने खोलेंगे।

बैठक में व्यापार मण्डल पुरोला एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल एवं जनप्रतिनिधियों की एक आम बैठक कर ली जाय जिसमें जो निर्णय सर्वसम्मति से लिया जायेगा, उस पर अमल किया जायेगा।

पुलिस उपाधीक्षक बडकोट एवं थाना ध्यक्ष पुरोला के द्वारा व्यापारियों के दुकान खोलने पर पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!