थराली विधानसभा क्षेत्र में 33 करोड़ लागत से 4 पुल बनेंगे
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 16 जून। विधानसभा क्षेत्र थराली के अंतर्गत 33 करोड 30 लाख रूपयों की लागत से चार मोटर एवं झूला पुलों का निर्माण कार्य किया जाएगा।इन पुलों की विविधता निविदाएं आमंत्रित किए जाने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज एवं अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि पिछले महिनों विश्व बैंक से विकासखंड थराली के अंतर्गत कुलसारी-सुनाउ मोटर सड़क पर पिंडर नदी के ऊपर 84 मीटर स्पान मोटर पुल के लिए 16 करोड़ 17 लाख, विकासखंड देवाल के अंतर्गत कैल नदी पर 2013 की आपदा की भेट चढ़ गऐ सुपालीगाढ़ के स्थानपर 90 मीटर स्पान झूला पुल के नव निर्माण के लिए 7 करोड़ 59 लाख, विकासखंड नारायणबगड के पैठाणी-गढ़कोट में 80 मीटर झूला पुल के निर्माण के लिए 5 करोड़71 लाख एवं नारायणबगड़ के ही मींग गधेरा-गढ़नी मोटर सड़क पर 48 मीटर स्पान मोटर पुल के निर्माण के लिए 3 करोड़ 83 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसके बाद स्वीकृत कार्यों के निर्माण के लिए गत दिवस निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम, लोनिवि मंत्री के साथ ही इन पुलों को स्वीकृति दिलाने में सहयोग करने वाले बीजेपी के पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनता को इसके लिए बधाई दी। विधायक ने कहा कि निविदाएं पड़ने के बाद जल्द से जल्द निर्णय कार्य शुरू इसके लिए भी वें प्रयासरत रहेंगे।